इस Package में आपको Class 6 to 8 NCERT History के Notes के pdf मिलेंगे।
NCERT की पुस्तक को आसान व उद्देश्यपूर्ण बनाने हेतु ‘दृढ़ संकल्प’ द्वारा NCERT के Notes तैयार किये गये है। इस Series में NCERT के 2020 से 2024 तक के पाठ्यक्रम को कवर किया गया है।
यह Notes सिविल सेवा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं आशा करते है कि अभ्यर्थी इनका अध्ययन कर अपने लक्ष्य को निश्चित ही प्राप्त करेंगे।
आप Notes को बेहतर तरीके से समझ सकें इसका ध्यान रखते हुए हमारे “दृढ़ संकल्प व दृढ़ संकल्प 2.0” YouTube Channel पर सभी Notes की Classes कराई गई हैं जिसमें Basic Concept के साथ सभी अध्यायों को विस्तार से पढ़ाया गया है।